जयपुर। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के मालिक संदीप बक्शी के बंगले पर तैनात दो सुरक्षा गार्डों की ओर से की गई गोलाबारी में जान गंवाने वाले इंजीनियर स्टूडेंट रोहित कुमावत व गंभीर रूप से घायल दो अन्य छात्रों को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को शहर के शहीद स्मारक पर सर्व समाज के लोगों के साथ साथ जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। जस्टिस फॉर रोहित कुमावत संघर्ष समिति के संयोजक व अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया की वे वीआईटी, एसकेआईटी, महात्मा गांधी, अपेक्स, ज्ञानविहार आदि इंजिनियर कॉलेजों के छात्रों के साथ रैली के माध्यम से शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंकज शर्मा ने बताया की जेएनयू के मालिक संदीप बक्शी के बंगले पर तैनात दो सुरक्षा गार्डों ने सेल्फी ले रहे रोहित कुमावत, देवेंद्र चौधरी और शैलेन्द्र पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें रोहित कुमावत की हत्या हो गई व अन्य दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रोहित कुमावत व अन्य छात्रों को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर संदीप बक्शी के खिलाफ नारेबाजी कर न्याय की मांग की। इस दौरान गोलीबारी में घायल देवेंद्र चौधरी और शैलेन्द्र के परिजन भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीडि़त छात्रों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। लोगों ने चेतावनी दी कि इसके बाद भी सरकार और पुलिस प्रशासन ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस का काफीला कोटा से आगे निकला, ताथेड़ में कुछ देर रुकने के बाद रवाना... देखें तस्वीरें
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी को दिल्ली भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बनाया
ग्रेटर नोएडा : रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक रेट पर 51.86 करोड़ में बिके आवासीय भूखंड
Daily Horoscope