अमृतसर। स्थानीय निकाय मंत्री पंजाब अनिल जोशी ने दि रणजीत एवेन्यू सी ब्लाक वेलफेअर सोसाईटी, रणजीत एवेन्यू, अमृतसर को अपनी
ग्रांट में से 4 लाख रूपए राशि का चेक प्रदान किया | जोशी ने कहा कि यह 4 लाख रुपए कि राशि सिर्फ इलाके के
छोटे-मोटे कार्यों के लिए है, यहाँ का विकास तो 100 फीसदी पूरा करवा दिया गया है | इस मौके पर सोसाईटी के प्रधान सुखविंदर सिंह धंजल ने कहा
कि श्री जोशी को आज तक विकास का जो भी काम कहा गया है उन्होंने उसे 100 फीसदी पूरा
करवाया है | आज यह रणजीत एवेन्यू का इलाका पूरे अमृतसर ही नही बल्कि पूरे पंजाब का
सबसे खूबसूरत इलाका बन गया है | आज यहाँ की सभी सड़के बनवाने, सभी पार्कों का 100
फ़ीसदी विकास करवाने, हर घर तक सभी मूलभूत सुविधाए पहुँचाने के साथ ही आज इस इलाके
की स्ट्रीट लाईट्स एल.ई.डी. में अपग्रेड करवा दी गई है जिससे यह इलाका रात के समय
में भी दिन जैसी रौशनी के जैसे जगमगाता है | इसके साथ ही अमृत आनंद पार्क और बेअंत
पार्क श्री जोशी द्वारा यहाँ की निवासिओं को बहुत बड़ा तोहफा है | इस मौक पर जोशी ने एसोसिएशन की नई टेलीफोन
डायरेक्टरी भी रिलीज़ की |इलाका निवासियों ने कहा कि जैसे जोशी ने यहाँ के लोगों को अपना परिवार समझते हुए उन्हें हर
सुविधा प्रदान करवाई है वैसे ही अब वह आने वाले विधान सभा चुनाव में जोशी को
यहाँ से 100 फीसदी वोट डालकर उनके पारिवारिक सदस्य होने का कर्तव्य अदा करेंगे | एसोसिएशन की और से जोशी
को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
यह भी पढ़े :एटीएम में शुक्र से मिलेंगे नए नोट, बैंक शनि-रविवार को भी खुलेंगे
यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे, सही साबित हुई मछली और बंदर की भविष्यवाणी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope