मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार
बादली में विधानसभा स्तरीय रैली को संबोधित करने आए हैं। दो साल पहले
हरियाणा में जब भाजपा की सरकार बनी तो जनता की अपेक्षाओं के साथ हरियाणा को
आगे बढ़ाने के लिए उनके भी अपनी अरमान थे। इस इलाके की लाइफलाइन के एमपी
एक्सप्रेस वे जो कि पिछले कई वर्षों से ठप पड़ी थी। इस लाइफ लाइन को सिरे
चढ़ाने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि इसका निर्माण
शीघ्रता से पूरा किया जाए। अगले एक साल के भीतर इस सडक़ का निर्माण पूरा
होगा। जिसके दोनों ओर बड़े उद्योग व बाजार बनेंगे। सिंचाई व पीने के पानी
की समस्या को लेकर पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि
सतलुज-यमुना लिंक नहर का मामला सुप्रीम कोर्ट में एक दशक से अधिक लंबित था
लेकिन भाजपा की सरकार बनने के उपरांत उच्चतम न्यायालय से शीघ्रता से सुनवाई
का आग्रह किया जिसके चलते आज फैसला आया है।
उन्होंने कहा कि
एसवाईएल के निर्माण के लिए वे राष्ट्रपति से मिल चुके हैं और शीघ्र ही
प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में पीने के
पानी की समस्या को दूर करने के लिए नहरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। यमुना
का पानी झज्जर, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी आदि दक्षिणी हरियाणा तक ले जाने के
लिए दो हजार करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है जोकि अगले दो
वर्षों में
पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के प्रयासों के
बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-एनसीआर का इलाका एक बड़ा बाजार
है।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
ओडिशा ट्रेन हादसा - शुरुआती जांच में सिग्नलिंग सिस्टम में खामी के मिले संकेत
विभाजित समाज वाले मणिपुर में जोर पकड़ रही अलग कुकी राज्य की मांग, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, जवाबदेही तय करने की मांग
Daily Horoscope