जोधपुर। जोधपुर की अंडर-14 आयु वर्ग की स्कूली क्रिकेट टीम ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरपुरा कलां के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में जोधपुर ने हनुमानगढ़ को 13 रन से हरा कर खिताब जीत लिया। जोधपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए। जवाब में हनुमानगढ़ की टीम 49 रन ही बना सकी। मोहम्मद तोहिद ने चार और दिव्यांशु ने दो विकेट लिए। मैच के बाद सम्मान समारोह में मयूर चौपासनी स्कूल के प्राचार्य शरद तिवारी मुख्य अतिथि थे। शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी एवं खेल प्रभारी अरविंद कुमार व्यास ने अध्यक्षता की। समारोह में अंपायरों, स्कोररों आयोजन समिति के सदस्यों का अभिनंदन किया गया। विजेता जोधपुर टीम में दिव्यांशु बोराणा, असलम खान, दिग्विजय सिंह, कार्तिक गौड़, अभिजीत सिंह, राजेश चौधरी, नितेश सिंह, वैभव भाटी, पीयूष चंदेलिया, मोहम्मद तोहिद, भागीरथ प्रजापत, भानुप्रताप सिंह, यशवंत सिंह, जीनेश कुमार शर्मा, प्रशांत मीणा, तिरथ कुमार शामिल थे। राकेश देवड़ा टीम के कोच थे।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope