जोधपुर। हिंदू धर्म में घी पिलाने की रस्म के बाद दुल्हन और दूल्हे को घर से बाहर निकलने की मनाही होती है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से शादी-विवाह के लिए बैंक से ढाई लाख रुपए निकालने की छूट दिए जाने के बावजूद जोधपुर की गायत्री चौहान को बिना पैसों के लौटना पड़ गया। गायत्री की शादी है और घर में पैसों की आवश्यकता है। इन्ही कारणों से गायत्री को बैंक जाना पड़ा, लेकिन पैसे नहीं मिले। गायत्री को बैंक अधिकारियों ने यह कहकर लौट दिया कि अभी तक ऊपर से निर्देश नहीं मिले हैं।
दुल्हन का कहना है कि एक बैंक में पैसा समाप्त हो गया, इस कारण इस खाते में पैसा ट्रांसफर कराया, लेकिन यहां भी खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है। गायत्री चौहान की शादी 24 नवंबर को है। शुक्रवार को वह बैंक आफ इंडिया की शाखा में अपने खाते से ढाई लाख रुपए निकालने पहुंची, लेकिन वहां इतनी राशि उपलब्ध नहीं थी। इस पर गायत्री ने उस बैंक से अपनी राशि एसबीआई के अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope