जोधपुर। देश की सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर सेंट्रल जेल को अब 4जी जैमर की दरकार है। सेंट्रल जेल में फिलहाल 2जी जैमर लगे हुए हैं लेकिन, जेल में हाल ही में जो मोबाइल मिले है, वे 3जी व 4जी थे। ऐसे में ये पुराने जैमर काम नहीं कर रहे हैं। सरकार ने गत बजट में जोधपुर जेल में 4जी जैमर लगाने के लिए बजट की घोषणा तो कर दी, लेकिन बजट की वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की। ऐसे में यह 4जी जैमर नहीं लग पा रहे हंै। आतंककारी घटनाओं को देखते हुए इन जैमर में देरी करना ठीक नहीं है। अमूमन जोधपुर जेल किसी न किसी कारण से ख़बरों में बनी रहती है। इस जेल के विश्वसनीय सुरक्षा चक्र की वजह से कश्मीर और पंजाब से सम्बंधित दुर्दान्त आतंकवादियों को इस जेल में रखा जा चुका है। अभी भी दो वर्ष पूर्व जोधपुर से पकड़े गए इंडियन मुजाहिदीन के 6 आतंकी इस जेल में बंद हैं। हाई प्रोफाइल भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या प्रकरण के आरोपी भी इसी जेल में बंद हैं। वहीं अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्र के यौन उत्पीडऩ के आरोपी आसाराम भी पिछले 3 वर्षों से यहां बंद हैं। इसके अलावा नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुछ विदेशी भी इसी जेल में बंद हैं। क्षमता से अधिक बंदियों से भरी इस जेल में सबसे अधिक संख्या तो नशीले पदार्थों की तस्करी और खरीद-फरोख्त में लिप्त अपराधियों की है।
सुरक्षा नहीं भरोसेमंद
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope