• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हैरिटेज लुक के साथ करें जोधपुर का सौन्दर्यीकरण - मुख्यमंत्री

Jodhpur beautification of the heritage look - CM - India News in Hindi

जयपुर। जोधपुर ऐतिहासिक और सुंदर शहर है और इसे बरकरार रखने के लिए प्रशासन को विकास की दिशा में और प्रयास करने होंगे। साथ ही सौंदर्यीकरण को बढ़ाने पर भी काम करना होगा। राजे शनिवार को जोधपुर पुलिस लाइन में विकास केा लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ले रही थी। उन्होंने करीब पांच घंटे तक जोधपुर शहर के विकास और सौन्दर्यीकरण को लेकर संबंधित विभागों और एजेन्सियों से गहन चर्चा की और निर्देश दिए। इस दौरान राजे ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और आईआईटी के प्रजेंटेशन भी देखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर का विकास इस तरह से हो कि यहां का ऐतिहासिक स्वरूप यथावत रहे और विभिन्न सर्किलों को सुंदर और सुगम बनाया जा सके। उन्होंने जोधपुर के पार्कों के विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इनमें लगाए जाने वाले पौधे यहां की जलवायु के अनुकूल हों। इसके लिए उन्होंने विभिन्न स्थानों पर डवलप किए उद्यानों को जाकर देखने के भी निर्देश दिए। राजे ने कहा कि बस क्यू शेल्टर निर्माण में भी सिटी के हैरिटेज का ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास के सभी काम समय सीमा में पूरे हों। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व विकास के लिए गम्भीरता के साथ काम करें। मुख्यमंत्री ने जनता जल योजना में किए जा रहे कार्यों को समय पर पूरा करवाने की हिदायत दी। विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल योजनाएं आम जनता की जरूरत से जुड़ी हुई हैं। इनको निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। ताकि लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। राजे ने राजीव गांधी लिफ्ट नहर के अगले चरण के प्रस्ताव पर समीक्षा भी की। राजे ने विधायक कोष से किए जाने वाले विकास कार्यों, सांसद विकास कार्यों और प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने ओडीएफ, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के दूसरे चरण के संबंध में भी अहम निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर - रामदेवरा सड़क मार्ग का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि ये काम रामदेवरा मेला आने से पूर्व पूरा होना चाहिए।[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]

यह भी पढ़े

Web Title-Jodhpur beautification of the heritage look - CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur beautification of the heritage look - cm, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved