नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के लापता छात्र नजीब अहमद का रूममेट गुरुवार को पॉलीग्राफ टेस्ट देने नहीं पहुंचा, जबकि उसने इसकी सहमति दे दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नजीब के रूममेट मोहम्मद कासिम ने पिछले हफ्ते पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अपनी सहमति दे दी थी, लेकिन वह रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में नहीं आया।
जांच से जुड़े कई छात्र छुट्टियों के चलते दिल्ली से बाहर हैं और उन्हें पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति देने को कहा गया है। पुलिस ने नजीब के परिवार के सदस्यों और उसके लापता होने से एक रात पहले छात्रावास में हुई कथित झड़प में शामिल रहे छात्रों सहित अब तक नौ लोगों को नोटिस थमाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope