भीलवाड़ा। एक महिला से सरेआम लुटेरें ने बन्दूक की से फायर करके सोने गहने लूट लिय। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। वारदात चित्तौडगढ़ जिले के सियाणा ग्राम में हुई है। घायल महिला को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। वहीं राशमी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिहाणा निवासी घायल महिला चांदी बाई गाडरी ने कहा कि बुधवार सुबह घर मवेशी लेकर गांव के बाहर चराने के लिए गयी थी। दोपहर करीब 12 बजे मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति आया और उसे गायों के बारे में पूछा।
इसके बाद उसने चांदी से पीने के लिए पानी मांगा और चांदी बाई ने उसे पानी पिलाकर वह जैसे ही घुमी तो लुटेरे ने उसे बन्दूक से गोली दाग दी। जो उसकी कमर में लग गयी। उसके बाद लुटेरे ने उसके सीर पर बन्दुक से हमला कर दिया। लूटेरे ने चांदी बाई से सोने तीन मांदलिये,रामनवमी व नथ छीनकर भाग गया। चांदी की चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे और लूटेरे का पीछा भी किया लेकिन वह भाग निकला। बाद में चांदी बाई को घायल अवस्था में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..
यह भी पढ़े :जीत के बाद बोले ट्रंप- दुश्मनों से भी करेंगे दोस्ती, नहीं किसी से बैर
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope