कोटा। ‘जीवनदाता’ एक मुहिम जिंदगी की सघन शुरुआत के बाद लांयस क्लब कोटा के सचिव भुवनेश गुप्ता द्वारा डेंगू से पीडि़त रोगियों को सिंगल डोनर प्लेसमेंट में आरडीपी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को भी एक महिला रोगी को डोनर की सहायता से प्लेसमेंट उपलब्ध कराया गया। गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस अभियान की शुरुआत वाट्सएप पर बनाए गए ग्रुप के माध्यम से की थी। इसके लिए कोटा के मेडिकल कॉलेज, एमबीएस अस्पताल, भारत विकास परिषद में हेल्पालाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं। इसके बाद से तीमारदारों के फोन आने शुरू हो गए। गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने अस्पताल में कई मरीजों को तड़प कर मरते देखा। उसका कारण या तो रोगी को समय पर ब्लड न मिल पाना या प्लेसमेंट की कमी सामने आई। जिसके बाद से ही इस मुहिम की शुरुआत की गई। गुप्ता अभी तक तक इस मुहिम में 150 से ज्यादा डोनर्स को जोड़ चुके हैं। साथ ही सैकड़ों रोगियों की जान बचा चुके हैं।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope