• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अम्मा जयललिता के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान से दफनाया गया

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को यहां मरीना बीच पर उनके राजनीतिक गुरु तथा एआईएडीएमके के संस्थापक एम.जी.रामचंद्रन के स्मारक के निकट मंगलवार शाम दफन कर दिया गया। जयललिता दो महीने से भी ज्यादा समय से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद सोमवार रात 11.30 बजे उनका निधन हो गया। उन्हें 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जयललिता के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार सुबह पोज गार्डन स्थित उनके आवास से राजाजी हॉल लाया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली, कर्नाटक तथा पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि दी। जयललिता के अंतिम संस्कार में कुल 9 राज्यों के सीएम उपस्थित थे।

शाम को राजाजी हॉल से जयललिता की अंतिम यात्रा शुरू हुई। जयललिता का पार्शिव शरीर एक सैन्य वाहन पर रखा हुआ था, जिसे मरीना बीच ले जाया गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम, जयललिता की निकटस्थ सहयोगी शशिकला नटराजन तथा अन्य लोग सेना के उस वाहन में बैठे थे, जिससे मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर कांच के एक बक्से में रखकर ले जाया जा रहा था।

मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को ले जा रहा यह वाहन धीरे-धीरे मरीना बीच की तरफ बढ़ रहा था। इस बीच सड़कों पर हजारों की तादाद में लोग अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए खड़े रहे। मरीना बीच पर सैन्य सम्मान के बाद जयललिता के पार्थिव शरीर को कांच के बॉक्स से निकालकर चंदन की लकड़ी से बने एक ताबूत में रखा गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, पन्नीरसेल्वम तथा तमिलनाडु के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने वहां जयललिता के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। शव की अंत्येष्टि के दौरान सारे विधि-विधान शशिकला तथा उनके संबंधियों ने किए। शाम छह बजे के आसपास उन्हें कब्र में दफना दिया गया।


गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद कल जयललिता की मौत हो गई। जयललिता को लंग इंफेक्शन था। उन्हें 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रविवार देर शाम जयललिता को दिल का दौरा पडा। इसके बाद उनकी स्थिति नाजुक हो गई। जयललिता को बचाने की हरसंभव कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सोमवार देर रात 11.30 बजे उन्होनें अंतिम सांस ली। जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। पीएम मोदी ने भी चेन्नई पहुंच उनको श्रद्धांजलि दी।

तमिलनाडु के नए सीएम और जयललिता के सबसे विश्वस्त ओ. पन्नीरसेल्वम पीएम मोदी के कंधे पर सिर रखकर रोए। पीएम मोदी ने उनको ढांढस बंधाया। पीएम ने जयललिता के पार्थिव शरीर को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते समय पीएम मोदी भावुक हो गए।



# इंदिरा गांधी जैसी ‘मर्दानगी’ व गजब की समझ रखने वाली थीं जयललिता

यह भी पढ़े

Web Title-jayalalitha burial with full state honours
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jayalalithaa, burial, full state honours pm modi, pm modi tribute to jayalalithaa, rajinikanth pays tribute to jayalalithaa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chennai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved