अजमेर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के लिए सोमवार को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के माध्यम से एक एम्बूलेंस उपलब्ध करवायी गई। एम्बूलेंस के लोकार्पण अवसर पर संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत एवं जिला कलेक्टर गौैरव गोयल ने एम्बूलेंस की चाबी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. पी.सी.वर्मा को सौंपी। जिला कलक्टर ने बताया कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा सामाजिक दायित्व फण्ड के अन्तर्गत लगभग 10 लाख रूपए की लागत से बनी नई एम्बूलेंस जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को उपलब्ध करवायी गई। कॉर्पोरेशन द्वारा इस तरह की 10 एम्बूलेंस राजस्थान के विभिन्न चिकित्सालयों को उपलब्घ करवायी गई है। इससे संभाग के मरीजों को सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक अनिल कुमार कक्कड़, मानव संसाधन अधिकारी श्री एस.एम.वशिष्ठ, उप महाप्रबंधक उपेन्द्र सिंह, मुख्य प्रबंधक उदय कुमार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लाल थदानी उपस्थ्ति थे।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope