बाड़मेर। कला, संगीत और लोकरंग के साथ साथ थार के युवा अब अपने कदम हर क्षेत्र में बढ़ाने लगे है। ऐसे ही फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी बाड़मेर के एक युवा के बढ़े कदम इन दिनों जयपुर के जवाहर कला केंद्र में बाड़मेर का नाम शान से ऊंचा करते नजर आ रहे हैं। जयपुर में आयोजित पांचवी जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब फोटो प्रदर्शनी में विश्व के 500 फोटोग्राफरों की 1500 प्रविष्टियों में बाड़मेर के रामसर निवासी रविराज राजपुरोहित की फोटो का चयन किया गया है।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope