जौनपुर नगर को प्रकाशमय बनाने के लिए दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, जौनपुर का प्रयास रंग लाया3.20 करोड़ रुपये की योजना से पूरा नगर LED लाइट की दुधिया रोशनी से जगमगाना शुरु कर दिया है। इस योजना का उद्घाटन रात्रि में दिनेश टण्डन अध्यक्षद्धारा अम्बेडकर तिराहा पर नारियल फोड़कर पूजन अर्चन करके जैसे ही LEDलाइट जलाया पूरा क्षेत्र जगमग हो गया। उपस्थित लोगों द्धारा अध्यक्ष को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर दिनेश टण्डन ने बताया कि 3.20 करोड़ रुपये से पूरे नगर की सड़कों एवं चौराहों पर LED लाइट लगाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिसके अंतर्गत डा0 अम्बेडकर तिराहे से जगदीशपट्टी तक पूरे रोड के विद्युत खंभों पर LEDलाइट लग चुकी है, जिससे पूरा क्षेत्र जगमगा रहा है शीघ्र ही पूरा शहर सफेद दुधिया रोशनी से जगमगाता दिखेगा। आगे श्री टण्डन ने कहा कि इससे जनता को बहुत राहत व सुविधा मिलेगी और बिजली की बचत भी होगी उपस्थित लोगों ने इस कार्य हेतु दिनेश टण्डन की सराहना किया।
[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
निशिकांत दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को आपके कार्यकाल में वोटर बनाया गया
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope