• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जाट नेताओं को सौंपी क्रीमीलेटर के नोटिफिकेशन की कॉपी

Jat leaders handed over to copy of the krimilayer notification in chandigarh - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। जाट समेत छह जातियों को आरक्षण देने के मामले में धरना देने की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी भूपेंद्र ने जाट नेताओं को नोटिफिकेशन की कॉपी सौंप दी। कॉपी मिलने के बाद जाट नेताओं ने बुधवार को धरना समाप्त कर अगली रणनीति 13 सितंबर को बनाने का ऐलान किया। जाट नेताओं का कहना है कि अगर मामले में उनकी और मांगें सरकार नहीं मानेगी तो 13 सितंबर को अगली रणनीति बनाएंगे। रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को जाट महासभा की बैठक की जाएगी।
भारी संख्या में बुधवार को जाट नेता क्रीमीलेटर के नोटिफिकेशन की कॉपी लेने की मांग पर धरना देने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे। उनके धरने से पहले ही सीएम के ओएसडी ने जाट नेताओं को नोटिफिकेशन की कॉपी दे दी। ओएसडी भूपेंद्र का कहना है कि नोटिफिकेशन जारी करने के लिए समय लगता है, मगर सरकार की तरफ से जल्द इसे जारी कर दिया गया है। अब इसे हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं खाप के जाट नेता सूबे सिंह का कहना है कि सरकार ने नोटिफिकेशन की कॉपी देने में काफी देरी कर दी। उन्हें उम्मीद है कि सरकार आगे भी देरी नहीं करते हुए उनकी मांगों को जल्द मान लेगी। अगर ऐसा नहीं किया गया तो 13 सितंबर को होने वाली जाट महासभा की बैठक में रणनीति बनाएंगे।
गौरतलब है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से दलील में कहा गया था कि मामले में क्रीमीलेयर से नीचे से लोगों को सरकार आरक्षण देगी। इसके चलते हाईकोर्ट ने सरकार से नोटिफिकेशन की अधिसूचना की कापी मांगी थी, मगर सरकार ने इसके लिए हाईकोर्ट से समय मांगा था। इससे गुस्साए जाट नेताओं ने सरकार पर मामले की ठीक से पैरवी न करने का आरोप लगाते हुए सीएम आवास के बाहर धरना देने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़े

Web Title-Jat leaders handed over to copy of the krimilayer notification in chandigarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jat, leader, handed over, copy, krimilayer, notification, chandigarh, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved