चंडीगढ़। राज्य के 19 जिलों में जाटों का आंदोलन शुरू हुआ है। हिसार और कैथल में धरनास्थल को लेकर विवाद के कारण तनाव की हालत पैदा हो गई। हिसार में जाट मय्यड़ में हाइवे या रेलवे ट्रैक के किनारे धरना देने पर अड़ गए। उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास धरना शुरू कर दिया। कैथल में जाटों ने देवबन कैंची गांव में धरना देना शुरू कर दिया, जबकि उनको पहले जाखोली में धरना देने की अनुमति दी गई थी। राज्य में कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद किए जाने की भी सूचना है।
जाट नेताओं का कहना है कि वे या तो हिसार-दिल्ली हाइवे के किनारे धरना देंगे या रेलवे ट्रैक के किनारे। इससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया है। जाट नेता हाइवे के पास खड़े हैं अौर भारी संख्या में पुलिस बल ने भी मोर्चा संभाल रखा है। जाट नेता अभी और लोगों के आने का इंतजार कर रहे हैं। वहां प्रशासनिक अौर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पेहोवा से बदला उम्मीदवार
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, निफ्टी फिर 25,000 के पार
भजनलाल सरकार का 28 करोड़ का सोशल मीडिया टेंडर दूसरी बार क्यों कैंसिल हुआ?
Daily Horoscope