चंडीगढ। हरियाणा में कल से जाट आंदोलन शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है कि जाटों ने 29 जनवरी से आंदोलन करने का ऐलान किया है। खाप पंचायतें भी इस आंदोलन के समर्थन में आ गई हैं। सोनीपत में 35 खापों के नेताओं ने इस आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। हिसार में भी 8 खापों ने इस आंदोलन के समर्थन का ऐलान किया है। खापों के प्रधानों ने कहा कि आरक्षण के लिए वे बडी से बडी कुर्बानी देने को तैयार हैं। ज्ञातव्य है कि आंदोलनकारी पिछले जाट आंदोलन के केस वापस लेने और लोगों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन ने की ये तैयारियां:
जाट आंदोलन से निपटने के लिए प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। हिसार में पैरामिलिट्री और हरियाणा पुलिस की पांच-पांच कंपनियां भेज दी गई हैं। साथ ही नेशनल हाइवे के किनारे और रेल ट्रैक के आसपास धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। रोहतक में जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पेहोवा से बदला उम्मीदवार
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, निफ्टी फिर 25,000 के पार
भजनलाल सरकार का 28 करोड़ का सोशल मीडिया टेंडर दूसरी बार क्यों कैंसिल हुआ?
Daily Horoscope