जम्मू/श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को मैदानी इलाकों में हल्की जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान्य से भारी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अधिक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। भारी बर्फबारी के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग मंगलवार को बंद कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि पटनीटॉप और बनिहाल में बर्फबारी की वजह से राजमार्ग बंद कर दिया गया।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया, जम्मू एवं कश्मीर में बीते 12 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले दो दिनों यानी गुरुवार तक अधिक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
बीते 24 घंटों के दौरान भारी बदली छाए जाने से राज्य में न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है।
जम्मू प्रांत में मंगलवार को न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, जम्मू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope