जालोर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक कृष्णचंद्र भार्गव की स्मृति में राजस्थान सरकार की ओर से आहोर में 27 नवंबर से शुरू हो रहे दस दिवसीय निशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर में विभिन्न जटिल बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा।
कस्बे के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शिविरमें अनुभवी व विशेषज्ञ चिकित्सक जांच, परामर्श व ऑपरेशन करेंगे। इसमें गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली की पथरी, अपेंडिक्स, हर्निया, मस्सा, भगंदर, रसोली का ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं मोतियाबिंद, कालापानी नाखूना, पलकबंदी के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। इसके अलावा बांझपन, माहवारी संबंधी रोग, बच्चेदानी व अंडाशय की गांठ आदि का उपचार किया जाएगा। वहीं शिविर में अस्थि रोग, नाक, कान एवं गला रोग, दंत रोग का उपचार एवं जांच भी की जाएगी। शिविर में भर्ती किए मरीजों की लेबोरेट्री, एक्स-रे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड आदि जांचें निशुल्क की जाएंगी। वहीं भर्ती मरीजों के रहने, बिस्तर, भोजन, दवाइयां व ऑपरेशन की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय
कनाडा में भारत समेत 14 देशों के छात्रों को झटका, ट्रूडो सरकार ने बंद किया लोकप्रिय स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope