जालोर। जिले के सांचौर उपखंड क्षेत्र के पलादर सरहद में करीब छह माह पूर्व मुंबई में व्यवसायी प्रवासी का अपहरण कर 70 लाख की फिरौती वसूलने के मामले में वांछित आरोपित सहित दो अन्य को भीनमाल पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में दो लूट तथा एक प्राणघातक हमले के मामले में वांछित था।
पुलिस के अनुसार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को भीनमाल थानाधिकारी कैलाशचन्द के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल करनाराम विश्नोई व डूंगराराम चौधरी, कांस्टेबल पदमसिंह व सुरेश कुमार ने मुखबिर की इत्तला पर 72 जिनालय के आगे नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान तीन व्यक्ति 72 जिनालय के सामने से बबूल की झाडिय़ों से निकल कर रोड पर आए। उनकी गतिविधि संदिग्ध पाए जाने पर उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम कमलेश कुमार उर्फ कमल पुत्र गोरखाराम जाट निवासी दूदू, अंबाराम उर्फ आंबाराम उर्फ अरविंद पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी गुड़ा मालानी व रामजीवन उर्फ धोलाराम पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी कोजा बताया। तलाशी में उनके पास से देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुए।
PM ने नोटबंदी पर जनता से मांगी राय, विपक्ष को बताया भ्रष्टाचार का पक्षकार
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope