जैसलमेर। जिले में पुलिस के साथ अब जुड़ पाना और भी आसान हो जाएगा। क्योंकि अब पुलिस फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से कनेक्ट हो गई है। यह काम जैसलमेर एसपी गौरव यादव के निर्देशन में शुरू किया गया है। इससे आम लोगों का पुलिस से जुड़ाव आसान हो जाएगा। अब जनता सीधे पुलिस अधीक्षक से संवाद कर पाएगी। इस योजना के शुरू होते ही आम लोगों ने इसका अच्छा रेस्पोंस भी दिया है। ‘आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय’ पुलिस का यह नारा अब सार्थक होता नजर आ रहा है। जैसलमेर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने एक अनूठी पहल करते हुए सोशल मीडिया से पुलिस को जोड़ दिया है। अब आमजन सीधे पुलिस अधीक्षक से संवाद कर पाएंगे। जिले के एसपी अब फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से जुड़ गए हैं और आम लोगों की शंकाएं व सुझाव सीधे वहीं से ले रहे हैं। जो लोग थानों में जाने से घबराते हैं या शिकायत से डरते हैं उन लोगों के लिए जैसलमेर एसपी ने रास्ते खोल दिए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि एसपी गौरव यादव स्वयं ट्विटर व फेसबुक अकाउंट को देख रहे हैं। इससे आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा और बढ़ा है। एसपी के ट्विटर और फेसबुक पर पहले दिन से ही शिकायतों व सुझावों का जमावड़ा शुरू हो गया है। एसपी स्वयं सबको संतुष्ट करते नजऱ आ रहे हैं।
तुरंत लेंगे एक्शन
अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope