जैसलमेर। जैसलमेर को स्वर्ण नगरी के नाम से जाना जाता है, इसकी वजह यहां का सोने जैसा दिखने वाला पीला पत्थर है। इसी पीले पत्थर पर हुई नक्कासी को देखने दुनियाभर के पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में यहां जुटते हैं, लेकिन मोबाइल कंपनी ने दीवारों पर विज्ञापन पोत कर स्वर्ण नगरी की आभा को खराब कर दिया है। यहां नगर परिषद ने नियम बना रखा है कि हर मकान व निर्माण पीले पत्थरों से ही होगा। ऐसा नहीं किए जाने पर संपति विरुपण नियम के तहत कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन निजी कंपनी एयरटेल इस नियम को नहीं मानते हुए ऐतिहासिक इमारतों पर अपने विज्ञापन पोत रही है।
स्थानीय गांधी कॉलोनी स्थित ऐतिहासिक किशन घाट पोल पर निजी मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी ने लाल रंग से अपना विज्ञापन पोत पूरी इमारत की आभा को मटियामेट कर दिया है। स्थानीय निवासियों की इसकी शिकायत नगरपरिषद में की। इस पर नगरपरिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा कारवाई का आश्वासन दिया। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता नीरज बंसल ने मौका मुआयना कर मामले को गंभीर मानते हुए इस मामले में संपति विरुपण नियम के तहत कार्रवाई करवाने की बात कही।
गौरतलब है की पूरे शहर को चमकाने के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, मगर निजी कंपनियां अपने फायदे के लिए बेधडक़ स्वर्ण नगरी की आभा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं और जिम्मेदार मौन हैं। लगभग पूरे शहर में दुकानदारों ने अपने विज्ञापनों से शहर की दीवारों को पाट रखा है। विभिन्न रंगों से जैसलमेर की पीली दीवारों को पोत देने से दीवारों की पीली रंगत गायब ही हो गई है।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope