जयपुर। महिला अधिकारिता व महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन और विपणन के लिए 16 दिसंबर से 28 फरवरी, 2017 के बीच राज्यभर में संभाग व जिलास्तर पर राष्ट्रीय अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त ऋचा खोड़ा ने बताया कि विभागीय नवाचार के तहत 10 जिलों में जिला एवं संभाग स्तर पर 5 दिवसीय हाट का आयोजन होगा। अमृता हाट का मूल उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के विपणन में सहयोग कर स्थानीय स्तर पर विपणनों के अवसरों में वृद्धि करना एवं इसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सशक्तीकरण की ओर ले जाना है। इस हाट के जरिये सरकार द्वारा महिलाओं को हस्त निर्मित एवं कलात्मक उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का मंच प्रदान किया जाता है।
संभाग स्तर पर उदयपुर में 16 से 20 दिसंबर, बीकानेर में 6 से 10 जनवरी 2017, भरतपुर में 18 से 22 जनवरी, कोटा में 25 से 29 जनवरी एवं जोधपुर में 17 से 21 फरवरी तक आयोजन होगा। इसी प्रकार जिलास्तर पर पाली में 22 से 26 दिसंबर, सवाई माधोपुर में 30 दिसंबर से 3 जनवरी 2017, झुंझुनंू में शेखावटी मेले के साथ, अलवर में 10 से14 फरवरी व डूंगरपुर में 24 से 28 फरवरी तक राष्ट्रीय अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope