जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिला प्रभारी मंत्रियों तथा प्रभारी सचिवों से कहा कि वे जिलों के अपने दौरों में मात्र रुटीन इंस्पेक्शन तक ही सीमित न रहें, बल्कि ग्रासरूट तक सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाएं। प्रभारी मंत्री और सचिव इस बात का खास ख्याल रखें कि योजनाओं पर खर्च हो रहा पैसा जनता का है, जिसका विकास कार्यों में बेहतर से बेहतर उपयोग हो।
मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला प्रभारी मंत्रियों एवं प्रभारी सचिवों की समीक्षा बैठक ले रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव हर माह में एक बार आवश्यक रूप से अपने जिले में जाएं। साथ ही साल में कम से कम एक बार पूरे जिले का दौरा जरूर करें। योजनाओं की क्रियान्विति की जिम्मेदारी ऊपर के स्तर तक भी तय होनी चाहिए, इसे सिर्फ निचले स्तर के अधिकारियों के भरोसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
नेकी की दीवार की पहल सराहनीय
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में जिलों में हो रही कई अच्छी बातों का पता चला। भीलवाड़ा सहित कुछ स्थानों पर नेकी की दीवार जैसे नवाचार किए गए हैं, जो गरीब एवं असहाय लोगों के लिए संबल साबित हो रहे हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों एवं सचिवों से कहा कि वे भी अपने प्रभार वाले जिलों में वंचित वर्ग के लिए इस तरह के नवाचारों को प्रोत्साहित करें।
टाइम बाउंड फ्रेम में दूर हों समस्याएं
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope