जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीणा-मीना विवाद को अनावश्यक विवाद बताते हुए घोषणा की है कि जिस आदेश को लेकर इसे मुद्दा बनाया जा रहा है, वह आदेश पहले ही निष्प्रभावी हो चुका है। उन्होंने कहा कि मैं आज फिर कहती हूं कि यह आदेश वापस ले लिया गया है। इसके बाद अब मीणा-मीना विवाद को लेकर संशय की स्थिति स्वत: ही समाप्त हो जाती है।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को जब वे किसानों से बातचीत कर रही थीं तब मीणा समाज के काश्तकारों ने बताया कि मीणा-मीना को लेकर बेवजह तूल दिया जा रहा है। इसकी तथ्यात्मक स्थिति से अवगत कराया जाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 36 की 36 कौमों और सब मजहबों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। इसलिए ये ना पहले कभी मुद्दा था और ना आज है और ना भविष्य में रहेगा। मुख्यमंत्री ने मीणा-मीना विवाद को लेकर आदेश वापस लेने की घोषणा की तो किसानों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किसान भाई ऐसे मामलों के बजाय खेती-बाड़ी में ही अपनी ऊर्जा लगाएं, जिससे वे भी समृद्ध हों और राजस्थान में भी खुशहाली आए।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope