जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान के विभिन्न आयोग, बोर्ड एवं निगम के अध्यक्षों तथा सदस्यों की नियुक्ति की है।
इनमें रोहिताश्व शर्मा को अंतरराज्यीय जल वितरण संबंधी समस्याओं के लिए समीक्षा सेल का अध्यक्ष, राजकुमार गुर्जर को राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य, हरीश कुमावत को शिल्प एवं माटीकला बोर्ड का अध्यक्ष, जगमोहन बघेल को राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड, जयपुर का अध्यक्ष, जगमाल सिंह को राज. विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष, भूपेंद्र सैनी को राजस्थान युवा बोर्ड का अध्यक्ष, संदीप यादव को राजस्थान युवा बोर्ड का उपाध्यक्ष एवं देवेन्द्र शेखावत, राजीव चैबीसा, प्रदीप मेरोठा, विनोद जाखड़, सुशल कुलहरी, विकास शर्मा, मनोज गुर्जर, ओमप्रकाश विश्नोई, दीपशिखा गरासिया, शुभम मीणा, राजेन्द्र शेखावत, आशीष मेहता को राजस्थान युवा बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार उमेश द्विवेदी, डॉ. शक्तिकुमार शर्मा, सुदामा, डॉ. उमेश नेपाल, अभिलाषा यादव को को राजस्थान संस्कृत अकादमी का सदस्य तथा नारायण देवासी, हरिया देवी, कैलाश चंद सैनी, देबूराम राईका, कप्तान सिंह गुर्जर को राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड का सदस्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, कानसिंह राजपुरोहित को को राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम में सदस्य, अर्जुन बागड़ी, जयश्री गर्ग, डॉ. सीमा जोशी, डॉ. साधना सिंह राज. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का सदस्य तथा गोपाल लाल शर्मा को नगर सुधार न्यास, भीलवाड़ा का अध्यक्ष, हरिराम रिणवा को नगर सुधार न्यास, सीकर का अध्यक्ष, मोहम्मद उमर, पीर आमीन शाह को स्टेट हज कमेटी का सदस्य, ओंकार सिंह बंजारा, हीरालाल कालबेलिया, बाबूलाल भाट, बापू भील को राज. विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण बोर्ड का सदस्य, भूपेंद्र देवासी को राज. राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष, गोमाराम देवासी, छतराराम छापड़, बद्री राईका, मूलचन्द राईका, दौलतराम राईका को राज. राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड का सदस्य, केशव कुमार प्रजापत, सोहन लाल प्रजापत, विमल कुमावत, अशोक झालामंड, गजानन्द कुमावत, खुशकमल कुमावत को शिल्प एवं माटीकला बोर्ड का सदस्य, उम्मेदसिंह अरावा, भरतभानू सिंह, रामचन्द्र राजपुरोहित, रामप्रताप कासनिया, गोविन्द रानीपुरिया, मल्लाराम सिरवी, फतेहसिंह डोई, राजेन्द्र वर्मा पंवार, लक्ष्मीनारायण शर्मा को राज. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का सदस्य तथा महेंद्र खुराना को राज. लघु उद्योग निगम का सदस्य (संचालक) नियुक्त किया गया है।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope