जयपुर। प्रदेश में सबसे अधिक झूठे मामले जयपुर शहर में दर्ज कराए गए है। राज्य में सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे जयपुर कमिश्नरेट में ही दर्ज होते है। इसका खुलासा 11 माह के राज्य के आपराधिक आंकड़ों से हुआ है।
जयपुर कमिश्नरेट के 65 पुलिस थानों में 21874 केस दर्ज हुए है। इनमें से 4795 मुकदमे (40 प्रतिशत) झूठे निकले। वहीं, प्रदेश के 865 पुलिस थानों में 169558 केस दर्ज हुए है। इनमें से 46 हजार मामले जांच में झूठे निकले है। अब पुलिस ने झूठे प्रकरण दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।
झूठे प्रकरण दर्ज कराने पर होगी कार्रवाई
डीजीपी मनोज भट्ट ने गैंगरेप के झूठे प्रकरण के बाद सभी जिला एसपी व रेंज आईजी को ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। जो थानो में झूठे मुकदमे दर्ज कराते है। जांच में मुकदमा झूठा पाए जाने पर अब पुलिस संबंधित परिवादी से जांच में खर्च हुई राशि भी वसूल करेगी।
कोर्ट के आदेश पर 23 प्रतिशत केस दर्ज
कई बार थानों में मुकदमा दर्ज नहीं होने या कोई सुनवाई नहीं होने पर परिवादी सीधे कोर्ट पहुंच जाते है। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट के आदेशों पर 23 फीसदी से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए है। इनमें ज्यादातर मामले महिला उत्पीडऩ और संपत्ति संबंधी धोखाधड़ी करने के मामले है।
लालू प्रसाद को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया
पूर्वोत्तर में बड़ा पर्यटक केंद्र बनने की क्षमता - अमित शाह
नेताजी की जयंती पर 'जय श्री राम' के नारों से ममता गुस्सा
Daily Horoscope