• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

2000 के नए नोट की मंडी बना जयपुर, 12 दिन में पकड़े 4 करोड़

जयपुर। जयपुर दो हजार के नए नोटों की मंडी बनता जा रहा है। मंडी इसलिए कि 12 दिन में यहां चार करोड़ रुपए पकड़े जा चुके हैं। 25 फीसदी कमीशन पर पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने का नया मामला बुधवार रात को एटीएस ने पकड़ा। रात 9 बजे नोट बदलने आए तीन युवकों को विद्याधर नगर में नेशनल हैंडलूम के पास पकड़ा और 2000 रुपए के नए नोटों मे 35 लाख रुपए बरामद किए। एसपी विकास कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग ने नोट जब्त कर लिए है और आरोपी शास्त्री नगर निवासी सुनील गुप्ता, विद्याधर नगर निवासी प्रियांशु और दलाली कर रहे विनय से पूछताछ की जा रही है। इस महीने 2 तारीख से अब तक कुल 3.94 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। 13 दिसंबर को भांकरोटा पुलिस ने 16.94 लाख रुपए के नए नोट पकड़े। फागी के बलराम व देवसुमन झंडा, दौसा के अजय शर्मा, कोटा के आशीष उर्फ छोटू व अनिल कुमार को पकड़ा थ। 12 दिसंबर को सीआईडी सीबी की टीम ने 3 युवकों को पकडक़र आयकर विभाग को 64 लाख रुपए सहित सौंप दिया। इसी दिन सेज थाना पुलिस ने 8 लाख रुपए के नए 2000 के नोट पकड़े। मानसरोवर इंट्रीगल बैंक से आयकर ने 1 करोड़ 56 लाख 59 हजार रुपए जब्त किए। इनमें से 1.38 लाख रुपए नए हैं। 10 दिसंबर को बीकानेर के राजेश गुप्ता 83 लाख रुपए के नए नोट लेकर जयपुर आए थे। रुपए षड्यंत्रपूर्वक पुलिस के ड्राइवर जितेंद्र, पुलिसकर्मी विनोद व परिचित उग्रसेन व संदीप ने लूट लिए। 9 दिसंबर को कोटपूतली के पनियाला में दिल्ली से जयपुर लाए जा रहे पुराने 1000 व 500 के 88.50 लाख रुपए पकड़े गए। इसी दिन बजाज नगर पुलिस ने चाकसू के घनश्याम व जितेंद्र से 16 लाख रुपए के नए नोट पकड़े थे। एडीजी क्राइम की टीम व ब्रह्मपुरी पुलिस ने 2 दिसंबर को जलमहल गुर्जर घाटी के प्रकाशचंद शर्मा व प्रताप नगर के अभिषेक से साढ़े सात लाख रुपए पकड़े। जिनमें 7.44 लाख रुपए कीमत के 2000 के नोट थे। आरोपियों ने चांदपोल अनाजमंडी के एक व्यापारी के करीब एक करोड रुपए को 20 प्रतिशत कमीशन पर रिश्तेदार बैंककर्मियों के माध्यम से बदल रहे थे।

1000 और 500 के 14 लाख रुपए पकड़े

अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur create a market for new 2000 notes, holding 4 million in 12 days
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, create, market, note, holding, jaipur, jaipur news, news of jaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved