• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जय राम ने सरकार को घेरा, बारिश बर्फबारी की मार से त्रस्द लोगों को नहीं दे पाई सरकार राहत

Jai Ram hoop government, people could not Trsd rain hitting the snow Relief - Mandi News in Hindi

मंडी(बीरबल)। दो दिन भारी बारिश व बर्फबारी के बाद जिला में बिगड़े हालात पर सराज के विधायक एवं पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि सरकार का आपदा प्रबंधन ढीला है जिससे काम सही ढंग से नहीं हो पा रहे हैं। करसोग, सराज, दंग और सुंदरनगर उपमंडलों में बर्फवारी के बाद हालात मौसम खुलने के बाद भी सामान्य नहीं हो पाए हैं जबकि अधिकारी फील्ड के बजाय दफतरों में बैठे हुए हैं। उन्होंने सराज विधानसभा क्षेत्र में बर्फवारी के बाद बिजली, पानी व सडक़ों पर यातायात सुविधा ठप्प पडऩे से लोगों को पेश आ रही दिक्कतों का कोई समाधान समय रहते न होने पर जिला प्रशासन की भी खिंचाई की है।
उन्होंने इस संबंध में सोमवार को डीसी मंडी संदीप कदम से मिलकर उन्हें उपमंडलों के बजाय जिला स्तर पर मॉनीटरिंग करने का सुझाव देते हुए अवगत कराया कि उपमंडलों में कोई अधिकारी किसी की सुनने को तैयार नहीं है और तालमेल की कमी से बर्फवारी के बाद राहत कार्य चार दिन बाद भी शुरू नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि सराज के थुनाग विद्युत उपमंडल में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बंद है और समूचा क्षेत्र घुप अंधरे में है। यही हाल सडक़ों का है, आपात स्थिति में मरीजों को मुख्य सडक़ तक लाने के लिए लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोग पेयजल के लिए बर्फ का प्रयोग कर रहे हैं। कई ईलाकों में अभी तक सर्दियों का राशन कोटा तक नहीं भेजा गया है जिससे लोगों को भारी बर्फवारी के बाद राशन लेने के लिए मीलों सफर करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि गाड़ागुशैणी ईलाके की आठ पंचायतों में बिजली आपूर्ति ठप्प है और सडक़ें बंद होने से लोग पैदल चलने को मजबूर हैं जबकि मौसम खुल चुका है और सडक़ मार्ग बहाल हो जाने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सडक़ों की बहाली के लिए प्रयोग हो रही जेसीबी व बिजली के पोल और तारें ठीक करवाने के काम पर वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निगरानी रखें क्योंकि सारा काम ठेकेदारों से ही करवाया जा रहा है और काम में तेजी नहीं आ रही है। उन्होंने बिजली, पानी,और सडक़ों की प्राथमिकता के आधार पर बहाली का आग्रह डीसी से किया।

[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]

यह भी पढ़े

Web Title-Jai Ram hoop government, people could not Trsd rain hitting the snow Relief
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hoop, government, people, could, trsd, rain, hitting, snow, relief, mandi news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved