जयपुर । जिले में आगामी एक से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के संबंध में संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संभागीय आयुक्त सिंह ने भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को रैली के सफल आयोजन के लिए सौपी गई। जिम्मेदारियों के अनुरूप मौके पर अपने-अपने विभागों से संबंधित व्यवस्थाएं रैली से दो दिन पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेल्वे, सेना, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर विद्युत वितरण लिमिटेड, नगर निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को आपसी समन्वय व सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में जयपुर नगर निगम के आयुक्त हेेमन्त गेरा, जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त कृष्ण कुणाल, निदेशक सेना भर्ती वी. एस. पठानिया व अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण व रैली के नोडल अधिकारी हरि सिंह मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope