नोएडा में अब इटली की बसें चलेंगी। आज से बॉटेनिकल गार्डन
से इन बसों के चलने की शुरुआत होगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से इन
बसों को चलाया जा रहा है। NMRC को ये बसें जेबीएम कंपनी उपलब्ध करवा
रही है जो कि पूरी तरह से इटैलियन टेक्नोलॉजी से बनी होगी। ये बसें अल्ट्रा लो
फ्लोर बसें हैं जो कि दिल्ली की लो फ्लोर बसों से काफी अलग हैं। इन बसों में 40
लोगों के बैठने की व्यवस्था है जबकि दिल्ली की लो फ्लोर में केवल 35 लोग ही बैठ
सकते हैं। इसके अलावा इन बसों में लो फ्लोर बसों की तरह पीछे जाने के लिए स्टेयर्स
नहीं होंगे जिससे कि यात्रियों की परेशानी नहीं होगी ये बसें आगे से पीछे तक एक
जैसी ही होंगी।
इन बसों में सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरा ख्याल रखा गया है। पहली
बात तो इन बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जिससे कि कंट्रोल रूम में बैठ कर सुरक्षा
अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। सीएनजी की बसों में आग लगने का सबसे ज्यादा
खतरा रहता है जिसके लिए खास ध्यान रखा गया है। अगर इन बसों में सीएनजी का वाल्व
खुला रहेगा या लीक होगा तो बस अपने आप बंद हो जाएगी। इस एक इटैलियन बस की कीमत 90
लाख रुपये है। अगर अधिकारियों की मानें तो ऐसी 18 बसें आई है जिन्हें 5 रुटों पर चलाया
जाना है।
ऐसा क्या हुआ कि पुलिसकर्मी लगा रहे एमडीएम अस्पताल में झाड़ू
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope