पुणे। नोटबंदी के बाद से देशभर में आयकर विभाग के छापे में करोडों रूपये का
कैश बरामद हो रहा है। ऎसे ही एक छापे में इनकम टैक्स अधिकारियों को पुणे
के एक बैंक के लॉकर से करीब 10 करोड रूपये की अघोषित आय का पता चला है। शक
है कि इसमें बैंक वालों की मिलीभगत हो सकती है। लॉकर मालिकों का पता किया
जा रहा है।
आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को पुणे में बैंक ऑफ महाराष्ट्र
की एक शाखा में छापा मारा। पुणे में पार्वती ब्रांच में मारे गए इस छापे
में आईटी टीम ने 5 लॉकर खुलवाए। इन लॉकरों से करीब10 करोड रूपये की नकदी
बरामद हुई।
फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है। इनकम टैक्स अधिकारी अब इस
मामले में बैंक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं। इन लॉकरों के
मालिकों की तलाश की जा रही है।
बता दें, इससे पूर्व आयकर विभाग ने कर्नाटक और गोवा से बुधवार को कुल 3.57
करोड रूपये की नकदी जब्त की जिसमें से 2.93 करोड रूपये नए नोटों में हैं।
इसमें से बडी राशि यहां के एक फ्लैट से जब्त की गई जिसकी सुरक्षा के लिए दो
खूंखार कुत्तों और एक वृद्ध महिला को रखा गया था।
अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope