अहमदाबाद। आयकर घोषणा योजना आईडीएस के तहत दो महीने पहले13,680 करोड रूपये
की अघोषित संपत्ति का खुलासा करने वाले गुजरात के कारोबारी महेश शाह से
पूछताछ जारी है। 13860 करोड की कुल रकम के डिस्क्लोजर पर कुल टैक्स की 1560
करोड रूपये की पहली किश्त 30 नवंबर को भरनी थी,जो वो नही भर पाया। इस पर
आयकर विभाग ने 29 तारीख को ही इस डिस्क्लोजर को अमान्य कर दिया। अब उससे
पूछा जा रहा है कि किन हालात में और किसकी तरफ से उसने इतनी बडी रकम की
घोषणा की।
महेश शाह से रविवार तडके तक पूछताछ हुई। दो महिला अधिकारी समेत 6
अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक उसके पास राजनेताओं के
पैसे होने की संभावना है। महेश शाह डर-डर के जवाब दे रहे हैं। किसी भी तरह
की चूक न हो, इसका अधिकारी भी ध्यान रख रहे हैं।
महेश शाह ने आराम के लिए वक्त मांगा जो इसे दिया गया है। घर से खाने पीने
की चीजें दी गई हैं। पूछताछ के बाद महेश शाह को घर जाने दिया गया। कल
पूछताछ के लिए फिर बुलाया है।
# खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार
बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope