बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की ओर से शनिवार को अन्तर विद्यालय ‘‘आई टी क्विज कॉन्टेस्ट‘‘ व अन्तर महाविद्यालय ‘‘एन्ड्रॉयड वर्कशॉप - एण्ड्रॅायजर‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी चम्पकमल सुराणा थे ।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में अन्तर विद्यालय ‘‘आई टी क्विज कॉन्टेस्ट‘‘ रखा गया । जिसमें बीकानेर की तेरह स्कूलों के 350 से भी अधिक छात्राओं ने भाग लिया । द्वितीय चरण में अन्तर महाविद्यालय ‘‘एन्ड्रॉयड वर्कशॉप - एण्ड्रॅायजर‘‘ कार्यषाला रखी गई । जिसमें बीकानेर की विभिन्न महाविद्यालयों के 260 से भी अधिक छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यषाला में विषय विषेषज्ञ हेमन्त छापोलिया थे । जिन्होंने एण्ड्रॅायजर तकनीक को व्यावहारिक रूप से व्यक्त किया तथा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया ।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope