नई दिल्ली। अब सरकार की नजर ऐसे लोगों पर है, जिन्होनें वर्ष 2014-15 में मोटी रकम का लेनदेन किया है लेकिन 2015-16 में टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया। आयकर विभाग ने ऐसे 67 लाख 54 हजार लोगों को चिन्ह्ति किया है। आयकर विभाग इन लोगों पर जल्द ही कार्यवाही शुरू करने वाला है। इनकम टैक्स विभाग ने इन 67 लाख 54 हजार लोगों की जानकारी बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों से जुटाई है। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
साथ ही केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आंकडों की छानबीन कर टैक्स रिटर्न फाइन ना करने वालों की पहचान की है। यह छानबीन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नॉन-फाइलर्स मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएस) के तहत की गई। एनएमएस के तहत आई-टी रिटर्न नहीं भरनेवाले वैसे लोगों की पहचान की जाती है जिनसे टैक्स वसूले जाने की संभावना बनती हो।
इस संबंध में सीबीडीटी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आयकर विभाग ने आंकड़ों के मिलान के 5वें चक्र में 67.54 लाख लोगों की पहचान की है। अब आयकर विभाग इन लोगों को नोटिस भेजने वाली है।
ISRO ने ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट किया लॉन्च, देखें तस्वीरें...
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित
Daily Horoscope