चंडीगढ़। हरियाणा में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कुण्डली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के समीप आईटी इन्वेस्टमेंट रीजन स्थापित किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में भागीदारी करने के उपरांत हरियाणा पैवेलियन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। भारत के राष्ट्रपति डा. प्रणब मुखर्जी ने भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ किया। मनोहर लाल ने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा को फोकस स्टेट बनाया गया है। व्यापार मेला का थीम डिजिटल इंडिया है और हरियाणा में भी सरकारी योजनाओं में डिजिटल सेवाओं को सुदृढ़ बनाया गया है। राज्य में इसी उद्देश्य को लेकर इलैक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर भी स्थापित होगा। जिससे आईटी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष में राज्य के सभी गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) स्थापित होंगे।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive: भविष्य में और कठोर कदम उठाएंगे मोदी, लोग रहें तैयार
यह भी पढ़े :नोट बंद तो एटीएम भी बंद, भीड़ से आम जन बेहाल, SEE PICS
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope