• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तूल पकड़ेगा कैप्टन की विदेश मेंं प्रॉपर्टी का मुद्दा

Issue will be blown of captain property in foriegn in election - Punjab-Chandigarh News in Hindi

बलवंत तक्षक
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की विदेश में प्रॉपर्टी का मुद्दा आने वाले विधानसभा चुनावों में तूल पकड़ेगा। अकाली-भाजपा गठबंधन और आप-तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस मुद्दे पर कैप्टन को घेरने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, लोकसभा चुनावों के दौरान, जब अमृतसर सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली के खिलाफ कैप्टन मैदान में उतरे थे, यह मामला उछला था। कैप्टन पर आरोप और भाजपा की हवा के बावजूद जेटली एक लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे। ऐसे में कांग्रेस नेताओं को लगता है कि विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे को उछालने का कैप्टन विरोधियों को कोई लाभ नहीं मिल पाएगा।

भले ही यह मामला छह साल पुराना हो, इसमें आयकर विभाग ने लुधियाना की अदालत में कैप्टन और उनके बेटे रणइंद्र सिंह के खिलाफ चार्जशीट अब दाखिल की है। चार्जशीट में विदेश में प्रॉपर्टी और स्विस बैंक में पैसे से जुड़ी है। आरोप है कि कैप्टन ने इन्कम टैक्स एक्ट सेक्शन-277 के तहत जांच के दौरान झूठा बयान दिया। कैप्टन और उनके बेटे पर आईपीसी की चार धाराओं 176, 177, 193 और 199 के तहत झूठे प्रमाण पत्र देने और जानकारी छिपाने के भी आरोप हैं। आयकर विभाग का दावा है कि विदेश में रणइंद्र सिंह के ट्रस्ट और अन्य संपत्तियों का सीधा फायदा कैप्टन को मिला है।

पंजाब में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव अभियान जोर पकडऩे लगा है। ऐसे माहौल में कैप्टन परिवार के खिलाफ यह दूसरा मामला है। इससे पहले रणइंद्र के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा के तहत केस दर्ज किया था। रणइंद्र से इस मामले में पूछताछ भी की गई थी। अब आयकर विभाग के चार्जशीट दाखिल करने के बाद अकाली-भाजपा गठबंधन के अलावा आप व तृणमूल कांग्रेस भी कैप्टन को घेरने की तैयारी में हैं।
चीमा ने मांगी जांच
पंजाब के शिक्षा मंत्री व अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कैप्टन परिवार की अवैध संपत्ति जब्त कर इसे राज्य के लोगों की भलाई पर खर्च करने की मांग की है। चीमा का आरोप है कि कैप्टन ने मुख्यमंत्री रहते विदेशी बैंकों में पैसे जमा करवाए।
बराड़ का भी कैप्टन पर निशाना

पंजाब तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष जगमीत सिंह बराड़ भी कैप्टन पर निशाना साधने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन ने पंजाब का लूटा हुआ करीब 450 करोड़ रुपया स्विस बैंकों में जमा करवा रखा है। स्विस बैंक में उनकी पत्नी परणीत कौर और बेटे रणइंद्र सिंह के खाते हैं। इस मामले में आयकर विभाग ने उन्हें चार्जशीट भी किया है। यह इसलिए कि इन खातों के लाभार्थी कैप्टन ही हैं।

क्या कहते हैं कैप्टन?
यह मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री पद के दावेदार रहे नरेंद्र मोदी ने भी यह मुद्दा उठाया था। स्पष्ट है कि पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनावों में अकाली-भाजपा गठबंधन के हितों को पूरा करने के लिए अब फिर इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।


जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान

यह भी पढ़े

Web Title-Issue will be blown of captain property in foriegn in election
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, chandigarh, chandigarh news, punjab, punjab news, punjab congress, punjab election, captain amrinder singh, income tax notice for captain, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved