तिरूअनंतपुरम। पिछले साल आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हुआ केरल का
एक युवक हफीजुद्दीन शुक्रवार को अफगानिस्तान में हुए ड्रोन अटैक में मारा
गया।
इस बात की जानकारी खुद उसके परिवार ने दी है।
[ अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सूत्रों के अनुसार केरल के
कारसगोड जिले के पडने गांव में 24 साल के हफीजुद्दीन की मां को एक अन्य
आईएस लडाके के जरिए मौत की सूचना मिली। हफीसुद्दीन टी कोलेथ उन 21 लोगों
में शामिल था जो 2016 में भारत छोडकर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए
चले गए थे।
उत्तर केरल से आईएस में शामिल होने गए अशफाक माजिद ने टेलिग्राम ऎप के जरिए
हफीज के परिवार को भेजे संदेश में कहा, हफीस की कल ड्रोन हमले में मौत हो
गई। हम उन्हें शहीद मानते हैं, अल्लाह इस बारे में बेहतर जानता है।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope