शिमला। उपमंडलाधिकारी ठियोग टशी संडुप ने वीरवार को
यहां बताया कि ठियोग व कोटखाई तहसील तथा देहा उप तहसील में अंशकालिक सेवक( चतुर्थ
श्रेणी) के रिक्त पदों की भर्ती की जानी है। इच्छुक पात्र अभ्यार्थी 15 दिसम्बर, 2016 तक अपना आवेदन पत्र उप मंडलाधिकारी ठियोग के
कार्यालय में निर्धारित आवश्यक प्रमाणपत्रों व दस्तावेजो सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि
उक्त पद के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास निर्धारित की गई है। सम्बन्धित
पटवार वृत के निवासी तथा पटवार खाने के लिए भूमि दान करने वाले परिवार के सदस्य को
प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ठियोग तहसील के पटवार वृतों में 14 पद, कोटखाई में 17, जबकि उप तहसील देहा में 4 खाली पदों के लिए भर्ती होगी।
ठियोग तहसील के बलग, चियोग, बनी, देवरीघाट, जैस, सैंज, संधु, चिखड़, धारकन्दरू, केलवी, भराणा, कलिण्ड, बासा ठियोग व माहोरी पटवार वृतों के तहत कुल 14 पदों की भर्ती की जाएगी।
कोटखाई तहसील के कलबोग, रामनगर, प्रेमनगर, गरावग, पड़शाल, रतनाड़ी, कयारवी, रावला क्यार, हिमरी, गुम्मा, बाग, थरोला, देवरी-खनेटी, क्यारी, पनोग, पुड़ग व बखोल पटवार वृतों के 17 पदों के लिए आवदेन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसी प्रकार उपतहसील देहा के जनहान, घुंड, बलघार व कुठार पटवार वृत में 4 रिक्त पदों की भर्ती होगी।
खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
बेंगलुरु-तिरुपति राजमार्ग पर भीषण हादसा, आठ की मौत, कई घायल
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope