कुरुक्षेत्र। विश्वविद्यालय और काॅलेजों में होने वाले युवा महोत्सव, युवा पीढ़ी को सामाजिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से युवा समाज और देश के प्रति संवेदनशील बनते हैं। इसलिए युवाओं को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। ये कहना है हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी का। वे बुधवार को युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित 39वें अंतरक्षेत्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच युवाओं के लिए एक अवसर की तरह होते हैं। उनकी ओर से ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने पर उनका व्यक्तित्व विकास तो होता ही है। वे समाज के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार भी बनते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा और कुलसचिव डॉ. प्रवीण कुमार सैनी को बधाई भी दी। उन्होंने सरकार की ओर से युवाओं के लिए 100 घंटे काम करने पर 9 हजार रुपए पारिश्रमिक देने का निर्णय लिया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। ताकि वे अपने करियर का निर्माण और उसके फैसले खुद ले सकें। इस मौके पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. अनिल वोहरा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..
यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि
कपिल सिब्बल ने कहा- कांग्रेस छोड़ दी, निर्दलीय के रूप में राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, 'भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना'
एनआईए ने यासीन मलिक को मौत की सजा देने का किया अनुरोध
Daily Horoscope