कोटा। शहर में अब अन्तरराष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता हो सकेंगी। इसके लिए श्रीनाथ स्थित स्टेडियम में अन्तरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल बनाया जाएगा। इस तरणताल का शिलान्यास 28 जनवरी को नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी और सांसद ओम बिरला करेंगे। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बुधवार को स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान न्यास के अधिकारी और स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि बाल तैराकों को तैयार करने के लिए छोटा तरणताल भी बनाया जाएगा। तरणताल के निर्माण पर करीब 4 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह आठ माह में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं कोटा में सरकारी स्तर पर यह दूसरा तरणताल होगा।
[@ गर्ल्स के उत्साह, उमंग और उत्सव में खिली दिल की धडक़न] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope