• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अन्तरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को अंडरवर्ल्ड से खतरा, अदालत में लगाई गुहार

International drug smuggler threatened by the underworld - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। 4700 करोड़ की मेंड्रेक्स टेबलेट्स की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के आरोपी उदयपुर निवासी दूदानी बंधुओं ने अंडरवर्ल्ड से जान को खतरा बताया है। शिकायत के बाद एनडीपीएस मामलात के विशिष्ट न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाहा ने जेल प्रबंधन को आदेश दिए कि आरोपियों को बंदूकधारी गार्डों की कड़ी सुरक्षा में पेशियों के लिए जेल से अदालत लाने के साथ आम कैदियों की बैरक में नहीं रखें। मेंड्रेक्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार सुभाष दूदानी, रवि दूदानी, निर्मल उर्फ टीनू दूदानी, अतुल महात्रे व परमेश्वर व्यास को शुक्रवार को ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने सभी की रिमांड अवधि 2 दिसंबर तक बढ़ाने के आदेश दिए। दूदानी बंधुओं के अलावा मुंबई निवासी केमिकल इंजीनियर अतुल महात्रे की तरफ से वकालतनामा अधिवक्ता रोशन जैन ने दाखिल कराया। मेंड्रेक्स के अवैध कारोबार के प्रबंधक नियुक्त किए गए परमेश्वर व्यास का वकालतनामा अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ छीपा ने दाखिल कराया। उधर, नशे के कारोबार के अंतरराष्ट्रीय तस्करी के आरोपियों की ओर से बचाव पक्ष के अधिवक्ता रमण जैन ने अदालत में अर्जी पेश कर बताया कि अनुसंधान एजेंसी डीआरआई के अधिकारी इस केस को दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग तस्करी का केस बता चुकी है। डीआरआई के बयानों के आधार पर आरोपी दूदानी बंधुओं के संबंध अंडरवर्ल्ड के तस्करों से बताए गए थे। दूदानी बंधुओं के खिलाफ हुए दुष्प्रचार के कारण उनकी जान को अब खतरा पैदा हो गया है। अधिवक्ता जैन ने अर्जी में पीठासीन अधिकारी को बताया कि उदयपुर जेल बंदियों की हिफाजत के लिहाज से महफूज नहीं है। पूर्व में हैंडीक्राफ्ट माफिया सिराज खान व चालानी गार्ड इंचार्ज चंदन सिंह की कोर्ट परिसर में गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी। पेशी के दौरान पत्नी, बच्चे कोर्ट में मौजूद रहे :उदयपुर के प्रतापनगर, मुंबई के लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट और दुबई में रहने वाले सुभाष दूदानी की पत्नी मरियम और पुत्र अदालत में मौजूद थे। प्रतापनगर सी-क्लास कॉलोनी निवासी रवि दूदानी की पत्नी भावना व परिवार की दो अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं।


एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर

यह भी पढ़े

Web Title-International drug smuggler threatened by the underworld
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: international, drug, smuggler, threatened, underworld, udaipur, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved