कैथल। हरियाणा
ग्रन्थ अकादमी द्वारा जाट कालेज में चल रहे चार दिवसीय पुस्तक मेले
में भारी संख्या में दर्शक आ रहे है , पुस्तक मेले के दूसरे दिन स्कूलों
के बच्चो ने भी मेले में लगे स्टालो पर लगी किताबे देखी और काफी लोगो
और बच्चो ने किताबे खरीदी। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
मेले में देखा गया कि अधिकतर बच्चो और बड़ो ने
देश के अमर शहीदों , महापुरषो की जीवनी से सम्बंधित और हरियाणा की
संस्कर्ति से जुडी किताबो में काफी दिलचस्पी दिखाई . अनेको लोगों और
स्कूली बच्चो ने मन की शांति , मैडिटेशन और योग संबंधी किताबे भी
खरीदी। पुस्तक प्रदर्शनी में कृपाल रूहानी मिशन की पुस्तको के स्टाल
पर संत राजेन्द्र सिंह द्वारा इंसान के नेक जीवन के आधार और आत्म
,परमात्मा , मैडिटेशन पर लिखी गई किताबो में लोगो ने बेहद रूचि दिखाई ,
स्टाल पर लोगो को पुस्तको की जानकारी दे रही सीमा खेडा ने कहा कि
कृपाल रूहानी मिशन की पुस्तको में संत राजेन्द्र सिंह ने इंसान को
अपने जीवन को किस प्रकार स्वच्छ और नेक बनाना है।
इसके साथ साथ आज
तनावपूर्ण माहौल से मैडिटेशन द्वारा कैसे छुटकारा पाना है। जानेमाने
लेखक और अनेको अवार्ड विजेता लेखक प्रोफसर अमृत लाल मदान ने कहा कि आज की भाग
दौड़ की जिंदगी और इन्टरनेट की होड़ होने के बाबजूद लोगो में फिर से
पुस्तको की और रुझान होने लगा है। उन्होंने कहा कि आज के युवायो को
बड़े बड़े लेखको की महापुरषो और अन्य मुद्दों पर लिखी गई पुस्तको जरूर पड़ना
चाहिए जिससे उनके ज्ञान में काफी वृद्धि होगी। पुस्तक मेले में आये
छात्र ,छात्रायों ने कहा कि इस प्रदर्शन में आ कर उन्हें बहुत अच्छा लगा
है ।
उन्होंने कहा कि इस पुस्तक मेले में उन्हें हमारे प्रदेश , देश की
संस्कृति , बड़े बड़े महान पुरुषो , अमर शहीदों की जीवन पर आधारित कहानियो
से भरपूर किताबे देखने मिली जिन्हें पढ़ कर उन्हें बहुत कुछ सिखने को
मिलता है और उनमे देशप्रेम की भावना जाग्रत होती है। चार दिन तक चलने
वाले मेले के साथ साथ हरियाणा ग्रन्थ अकादमी द्वारा कवि सम्मलेन , विचार
गोष्ठिया और अन्य कई कार्येक्रम आयोजित किये रहे है।
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
Daily Horoscope