भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री शहरी जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत शहर के श्याम बिहार स्थित बावडी की सफाई करके की। इस दौरान मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, कार्यवाहक जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड व नगर परिषद् सभापति ललिता समदानी उपस्थित थे। उन्होंने बावडी से कचरा बाहर निकालकर इस अभियान की शुरूआत की।
मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में गावों को जोडा गया था। इस बार मुख्यमंत्री में दूसरे चरण की शुरूआत में शहरों को भी जल स्वावलम्बन अभियान से जोडा है। जिसका जिले में श्याम विहार स्थित बावडी में सफाई की गई। अभियान के दौरान शहर के तालाब, नहरें को दुरूस्त करवाया जायेगा। जिससे की ज्यादा से ज्यादा जल को बचाया जा सकें। इसके साथ ही जिला प्रभारी मंत्री अनिता भदेल ग्रामीण जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत निम्बाहेडा जाटान से करेंगी।
जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामला : लालू यादव,राबड़ी देवी,तेजस्वी को कोर्ट से मिली जमानत
सिसौदिया की जमानत पर सुनवाई से पहले, ED ने आबकारी नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे
सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान लापता...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope