उदयपुर। ब्याज माफिया से लगातार मिल रही धमकियों और परेषानी के चलते सोमवार को एक व्यक्ति ने खुदकुशी का प्रयास किया। अमरीश पाल नाम के इस व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते फतहसागर क्षेत्र मे विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। अमरीश को अचेतावस्था में कुछ युवकों ने आॅटो के जरिए एमबी हाॅस्पिटल मे भर्ती करवाया। सूचना के बाद अमरीश के परिजन और हाथीपोल थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची। अमरीश की पत्नी हेमलता मिश्रा ने बताया कि अमरीश भूपालपुरा स्थित बालाजी हास्पिटल का मालिक है और हाॅस्पिटल के लिए अजीत सिंह नाम के व्यक्ति से तीन साल पहले मंहगे ब्याज पर पैसे लिए थे। हेमलता ने बताया कि अमरीश ने जितना पैसा लिया। उससे कहीं ज्यादा पैसा ब्याज सहित लौटा दिया। लेकिन अजीत सिंह उसे लगातार और पैसे देने के लिए धमकियां देता रहा और रोजाना हाॅस्पिटल आकर हंगामा करने लगा था। सोमवार को इसी मानसिक तनाव के चलते अमरीश ने 8 पेज का सुसाइड नोट लिखकर विषाक्त वस्तु खाकर खुदकुशी की कोशिश की। एमबी हाॅस्पिटल में अमरीश की हालत में सुधार नहीं होता देख परिजन उसे अहमदाबाद लेकर रवाना हो गए। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
यूपी में ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, छह की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope