राजसमंद। आमेट पंचायत समिति के गलवा गांव में करीब 2 माह से चल रहे प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र भवन के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग व टेड़ी मेड़ी दीवार बनने की शिकायत पर बुधवार को आमेट के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. अनुराग शर्मा गलवा पीएचसी परिसर पहुंचे। वहां निर्माण कार्य का अवलोकन किया। मौके पर कार्य सही मिला।
बाद में शर्मा ने मौके पर ठेकेदार शिवराम गुर्जर को पीएचसी के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं सही ढंग से करने के निर्देश दिए। ग्रामीण भी पीएचसी पर ब्लॉक सीएमएचओ के आने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने डॉ. शर्मा को घटिया निर्माण के बारे में बताया। शर्मा ने ग्रामीणों के सामने कारीगरों एवं ठेकेदार को भवन का कार्य सही तरह से करने के लिए चेतावनी दी। बीसीएमओ ने संपूर्ण बिल्डिंग में घूमकर कार्य जांचा तो कार्य सही पाया गया।
अधिकारी के आने से पहले ही गिरा दी गई टेड़ी मेड़ी दीवार
ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार को बीसीएमओ के निरीक्षण करने पहुंचने से पहले ही ठेकेदार ने करीब 10 फीट लंबी एवं पांच फीट ऊंची टेड़ी-मेड़ी दीवार को गिरा दिया था।
टूट गया नोट बदलने का वचन, लोग हैं हैरान और परेशान
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope