गोंडा। देवी
पाटन मण्डल
के बलरामपुर
जिले के
स्वास्थ्य कर्मियों
की संवेदनहीनता
के चलते
एक बार
फिर मानवता
उस समय
शर्मसार हो
गई जब
सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र शिवपुरा
से रेफर
कर दी
गई प्रसूता
ने अस्पताल
के निकट
सड़क किनारे
बच्ची को
जन्म दिया।
यहां मौजूद
महिलाओं ने
शाल का
घेरा बनाकर
महिला का
प्रसव कराया।
इससे आक्रोशित
लोगों ने
जमकर हंगामा
किया तब
उच्च अधिकारियों
के हस्तक्षेप
पर चिकित्सकों
ने दोबारा
प्रसूता को
अस्पताल में
भर्ती कर
उसका इलाज
शुरू किया
गया है।
ललिया थाना
क्षेत्र के
फुलवरिया गांव
पंचायत के
मजरे बल्लीपुर
की निवासी
संगीता (25) पत्नी
दिनेश प्रसव
पीड़ा में
एंबुलेंस से
सीएचसी शिवपुरा
पहुंची। वहां
तैनात स्टाफ
नर्स रीना
व एएनएम
गीता वर्मा
ने महिला
को भर्ती
कर लिया।
आरोप है
कि इस
दौरान दोनों
ने प्रसव
पीड़िता के
परिजनों से
पैसे की
मांग भी
की। पैसा
न मिलने
पर कर्मचारियों
ने बिना
प्रभारी चिकित्सा
अधिकारी डॉ संजीवन लाल
को महिला
की सूचना
दिए पेट
में बच्चा
उल्टा होने
की बात
कह कर
महिला को
रेफर कर
दिया। परिजन
मजबूरन महिला
को लेकर
बाहर आ
गए। इसी
बीच अल्ट्रासाउंड
करने के
लिए ले
जाते समय
शिवपुरा-बलरामपुर
मार्ग में
बीच सड़क
पर महिला
की पीड़ा
बढ़ गई।
आसपास की
महिलाओं ने
यहीं पर
शाल का
घेरा बनाकर
महिला को
जमीन पर
लिटाया जहां
उसने एक
बच्ची को
जन्म दिया।
सड़क पर
बच्चे के
जन्म से
आक्रोशित लोगों
ने सड़क
व अस्पताल
के सामने
जमकर हंगामा
किया। घंटों
चले बवाल
के बीच
मौके पर
उपस्थित मीडिया
कर्मियों ने
इसी सूचना
मुख्य चिकित्सा
अधिकारी डॉ.
जयंत कुमार
दूरभाष पर
दी। सीएमओ
के हस्तक्षेप
पर प्रभारी
चिकित्सा अधिकारी
डॉ. संजीवन
लाल कर्मचारियों
के साथ
मौके पर
पहुंचे और
जच्चा-बच्चा
को एंबुलेंस
से अस्पताल
ले आए।
उसे भर्ती
कर इलाज
शुरू किया
गया। हालांकि
परिजनों का
आरोप है
कि स्वयं
प्रभारी चिकित्सा
अधिकारी ने
देखा था
और फिर
पैसा न
मिलने पर
रेफर किया
था। दूसरी
ओर प्रभारी
चिकित्सा अधिकारी
ने आरोप
को निराधार
बताया। उन्होंने
कहा कि
पीड़िता करीब
साढ़े सात
बजे स्वास्थ्य
केंद्र आई
थी। गंभीर
हालत को
देखते हुए
एएनएम व
स्टॉफ नर्स
ने उसे
रेफर कर
दिया था।
इसकी सूचना
उन्हें नहीं
दी गई।
बच्चे का
जन्म होने
की सूचना
मिलने पर
दोनों को
पुनः अस्पताल
में भर्ती
कर इलाज
शुरू कर
दिया गया
है। किसी
भी कर्मचारी
द्वारा पैसे
की मांग
नहीं की
गई है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ पढ़ें, अमित शाह की रैली में महिला ने क्यों मचाया हंगामा ? लगाए गंभीर आरोप]
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
आखिर क्यों कुवैत का विमान विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर 17 यात्रियों को छोड़कर उड़ा..यहां पढ़े
Daily Horoscope