जालोर। जिले की रानीवाड़ा तहसील के मैत्रीवाड़ा गांव में शुक्रवार को तालाब खुदाई के दौरान एक पुरातन संपदा मिलने पर लोग चकित रह गए। यहां मिले प्राचीन शिलालेख पर कुछ आकृतियां उकेरी हुई हैं। दिखने में यह शिला काफी प्राचीन लग रही है। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शिलालेख को गांव के निर्माणाधीन मंदिर में ग्रामीणों की निगरानी में रखवाया गया।
मैत्रीवाड़ा में मनरेगा के तहत जालिया नाड़ी पर खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान एक मजदूर का फावड़ा पत्थर से टकराया। पत्थर के भारी होने पर उसने उसके आसपास की मिट्टी हटाई। उस पर मूर्ति की आकृति उभरी नजर आई। इसकी जानकारी उसने आसपास काम कर रहे मजदूरों को दी। मजदूरों ने मिट्टी हटाकर पत्थर को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरपंच व सचिव को दी। उन्होंने यह जानकारी एसडीएम हनुमानसिंह राठौड़ व विकास अधिकारी प्रकाशसिंह शेखावत को दी। विकास अधिकारी ने पंचनामा बनाकर पुरातन संपदा को जब्त किया। इसके बाद उसे ग्रामीणों की निगरानी में गांव के मंदिर में सुरक्षित रखवाया गया।
शिला पर खजुराहो जैसी आकृति
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope