• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मासूम स्कूल बस से नीचे गिरी, कुचली गई

Innocent school bus fell down, and was crushed - Jhajjar News in Hindi

झज्जर। झज्जर के रईया गांव में छह साल की मासूम जन्नत को उसके परिवार वालों ने आज सुबह करीब सात बजे स्कूल भेजने के लिए बस में बैठा दिया, लेकिन बस में ड्राईवर के अलावा कोई कन्डेक्टर या हेल्पर नही था। इसी दौरान बस में बच्चे आपस में खेल रहे थे कि मासूम जन्नत अचानक खिडक़ी पर आ पहुंची और बस से नीचे गिर गई और उसी बस के नीचे आने से मासूम की मौत हो गई।

निजी स्कूल का बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। सूचना के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। बच्ची के शव को देखने के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। गुस्साएं परिजनों व ग्रामीणा ने शव सडक़ पर ही रख कर जाम लगा दिया। स्कूल प्रशासन व ड्राईवर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। स्कूल प्रशासन स्कूल को ताला जड़ फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राजीव व डीएसपी हंसरात अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों को समझाने व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। हालांकि कई घंटे तक ग्रामीणो ने शव को नही उठाया। ग्रामीणो ने पहले स्कूल प्रशासन व ड्राईवर को गिरफतार करने के बाद ही शव उठाने की बात कही है। आपको बतां दे कि जन्नत गांव के एक नीजि स्कूल में केजी कक्षा में पढती थी। जो गांव रईया में अपनी बुआ के घर रह रही थी। जो आज असावधानी की भेंठ चढ गई। इस दौरान ग्रामीणा व परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर
गुस्सा उतारा।
हालंकि बाद में पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर सामान्य अस्पताल भिजवाया और उचित कार्रवाही करने का आशवासन दिया। बच्ची के परिजनों का कहना है कि उनकी की मौत स्कूल प्रशासन व बस चालक द्वारा बरती गई लापरवाही से हुई है। उकने खिलाफ स त कार्रवाही की जाए। वहीं मामले को लेकर डीएसपी हंसराज का कहना है कि सूचना के बाद उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंची है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।


यह भी पढ़े

Web Title-Innocent school bus fell down, and was crushed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: innocent school bus fell down, and was crushed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhajjar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved