भिवानी। धनाना गांव में 13वें दिन भी जारी आरक्षण धरने पर पहुंच कर इनेलो जिला इकाई ने समर्थन दिया। इनेलो जिला प्रधान सुनील लांबा व लोहारू से विधायक धर्मपाल गोरा ने कहा कि जाट किसान है और किसान की हालत सभी को पता है। उन्होने कहा कि आज जाटों के पास अच्छे कपङे पहनने तक नहीं। ऐसे में इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जाटों के सामने झुकना पङेगा और सभी मांगे माननी पङेंगी। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]
बता दें कि शुक्रवार को इनेलो जिला इकाई धनाना धरने पर पहुंची। जिसमें इनेलो जिला प्रधान सुनील लांबा, लोहारू से विधायक धर्मपाल गोरा व सभी हलकों को वर्तमान व पूर्व प्रधान मौजूद थे। इस अवसर पर इनेलो नेताओं ने कहा कि वो शुरु से जाट आरक्षण व जिन मांगों को लेकर धरने दिए जा रहे हैं उनके समर्थन में हैं। वहीं स्वर्णकार सभा के प्रदेश अध्यक्ष आत्मा राम वर्मा ने भी धरने पर पहुंच कर समर्थन किया।
इस अवसर पर इनेलो जिला प्रधान सुनील लांबा ने भाजपा द्वारा राजनीति करने के आरोपों पर कहा कि धरनों पर इनेलो राजनीति नहीं कर रही और ना ही ये मामला राजनीति करने का। उन्होने कहा कि हरियाणा का इतिहास है कि इनेलो ने हमेशा हर वर्ग की जायज मांग का समर्थन किया है और साथ दिया है। उन्होने कहा कि जाट सबसे पिछङी जाति है जिसके पास पहनने को अच्छे कपङे तक नहीं हैं।
वहीं लोहारू विधायक धर्मपाल गोरा ने कहा कि सरकार को जाटों की मांगों के सामने झुकना पङेगा और पूरी करनी पङेंगी। साथ ही उन्होने सरकार द्वारा गठित कमेटी को भी गलत बताया। उन्होने कहा कि पहले तो कमेटी में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधी तथा जाट नेता सामिल होने चाहिए थे और सरकार को मांग पूरी करनी है तो कमेटी का कोई औचित्य भी नहीं है। उन्होने कहा कि वहीं लोग जाटों के आरक्षण का विरोध कर रहे हैं जो जाटों से द्वेष रखते हैं। क्योंकि जाट किसानी से जुङा है और किसानों की हालत खराब है। किसान कर्जदार है और जमीन बैंके के पास गिरवी पङी है। इसलिए जाटों को आरक्षण की बहुत जरूरत है।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope