• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इनेलो राजनीति नहीं कर रही बस साथ दे रही है-धर्मपाल

INLD not doing the politics just doing support says dharmpal - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। धनाना गांव में 13वें दिन भी जारी आरक्षण धरने पर पहुंच कर इनेलो जिला इकाई ने समर्थन दिया। इनेलो जिला प्रधान सुनील लांबा व लोहारू से विधायक धर्मपाल गोरा ने कहा कि जाट किसान है और किसान की हालत सभी को पता है। उन्होने कहा कि आज जाटों के पास अच्छे कपङे पहनने तक नहीं। ऐसे में इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जाटों के सामने झुकना पङेगा और सभी मांगे माननी पङेंगी।

बता दें कि शुक्रवार को इनेलो जिला इकाई धनाना धरने पर पहुंची। जिसमें इनेलो जिला प्रधान सुनील लांबा, लोहारू से विधायक धर्मपाल गोरा व सभी हलकों को वर्तमान व पूर्व प्रधान मौजूद थे। इस अवसर पर इनेलो नेताओं ने कहा कि वो शुरु से जाट आरक्षण व जिन मांगों को लेकर धरने दिए जा रहे हैं उनके समर्थन में हैं। वहीं स्वर्णकार सभा के प्रदेश अध्यक्ष आत्मा राम वर्मा ने भी धरने पर पहुंच कर समर्थन किया।

इस अवसर पर इनेलो जिला प्रधान सुनील लांबा ने भाजपा द्वारा राजनीति करने के आरोपों पर कहा कि धरनों पर इनेलो राजनीति नहीं कर रही और ना ही ये मामला राजनीति करने का। उन्होने कहा कि हरियाणा का इतिहास है कि इनेलो ने हमेशा हर वर्ग की जायज मांग का समर्थन किया है और साथ दिया है। उन्होने कहा कि जाट सबसे पिछङी जाति है जिसके पास पहनने को अच्छे कपङे तक नहीं हैं।

वहीं लोहारू विधायक धर्मपाल गोरा ने कहा कि सरकार को जाटों की मांगों के सामने झुकना पङेगा और पूरी करनी पङेंगी। साथ ही उन्होने सरकार द्वारा गठित कमेटी को भी गलत बताया। उन्होने कहा कि पहले तो कमेटी में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधी तथा जाट नेता सामिल होने चाहिए थे और सरकार को मांग पूरी करनी है तो कमेटी का कोई औचित्य भी नहीं है। उन्होने कहा कि वहीं लोग जाटों के आरक्षण का विरोध कर रहे हैं जो जाटों से द्वेष रखते हैं। क्योंकि जाट किसानी से जुङा है और किसानों की हालत खराब है। किसान कर्जदार है और जमीन बैंके के पास गिरवी पङी है। इसलिए जाटों को आरक्षण की बहुत जरूरत है।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]

यह भी पढ़े

Web Title-INLD not doing the politics just doing support says dharmpal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, haryana, haryana news, jat agitation, bhiwani, bhiwani news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved